Moral quotes in Hindi || Hindi radar blog all in hindi quotes, moral story,mother quote,and best quote
No.1 ✍ *विचारपुष्प*🌺
🍂🍃जीवन में किसी का *भला* करोगे,
तो *लाभ* होगा क्योंकि *भला* का उल्टा *लाभ* होता है।
और जीवन में किसी पर *दया* करोगे,
तो वो *याद* करेगा क्योंकि *दया* का उल्टा *याद* होता है..🍃🍂
🌱🌿 *आपका दिन शुभ हो...*🌿🌱
*ऐसी मंगलभावनाओं सहित सादर......*🙏
🌺🌞 *सुप्रभात* 🌞🌺
2. *जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है, जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है*
*पर जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकता। उसे वक्त ही समझाता है*
🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻
3. babao ki kartoot
बाबाओ की करतुत से एक बात तो लोगो को समझ लेनी चाहिये :-
माँ बाप से बड़ा कोई सन्त नही ।
घर से बडा कोई डेरा नही ।
पत्नि से बड़ा कोई पथ दर्शक नही ।
परिवार से बड़ी कोई संगत नही ।
कितना भी पड़ जाये दुख ;
पड़ना मत बाबा के फेरे मे ;
सब दुख निपट जायेगे ;
दाल रोटी खा के सो जाना
अपने ड़ेरे मे ...
😄
4. 🙏🌻🌺🌷🍁🍀🌴🙏
*पंछी अपने पैरो के कारण*
*जाल में फँसते हैं,*
*परन्तु इंसान अपनी जुबान*
*के कारण*।
*ऊँचा उठने के लिए पंखों की*
*ज़रुरत केवल पक्षियों को ही*
*पड़ती है..*
*मनुष्य तो जितना विनम्रता से*
*झुकता है*
*उतना ही ऊपर उठता है*।।
🐚☀🐚
🐾स्नेह वंदन
😊🍀🙏 *शुभ प्रभात* 🙏🍀😊
🍁 *आपका दिन मंगलमय हो*
*GOOD MORNING*
🌹🙏🙏🙏🌹

No comments: