Maa ki mamta Moral story

6 महीने के एक बच्चे की माँ ने फाइव
स्टार होटल के मैनेजर से पूछा सर ...! एक
कप दूध मिलेगा क्या?
प्रबंधक "हाँ ...! सौ रुपये में मिलेगा"
"ठीक है, दे दो ...!" महिला ने कहा।।
पिकनिक के दौरान इस होटल में ठहरी थी __ अगली सुबह जब वे कार में जा रहे थे
तो बच्चे को फिर भूख _लगी कार एक
टूटी फूटी झोपड़ी वाली चाय की दुकान पर
रोका गया _ बच्चे को दूध पिला कर
उसकी भूख को शांत किया ...
दूध के पैसे पूछने पर बूढ़ा दुकान मालिक बोला .. " बेटी ...! हम बच्चे के दूध के पैसे
नहीं लेते, अगर रास्ते के लिए चाहिए तो
अधिक दूध लेती जाओ _ ".. बच्चे की माँ
के मन में एक सवाल बार बार घूम रहा था
कि अमीर कौन? ...
फाइव स्टार होटल वाला या टूटी झोपड़ी वाला??
मिला है जीवन किसी के काम आने के
लिए
समय बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने में
क्या करोगे इतना रुपया पैसा कमा कर ??
न कफन में जेब है, ना कब्र में अलमारी !"

Maa ki mamta Moral story Maa ki mamta Moral story Reviewed by Akhilesh Kumar Singh on 22:40 Rating: 5

No comments:

Ads

Powered by Blogger.