💫💫💫
🍃🍃🍃
*जीवन में “परेशानिया*
*चाहे जितनी भी हों,*
*”चिंता” करने से*
*और "बड़ी" हो जाती हैं,*
*”खामोश” होने से*
*काफी ”कम” हो जाती हैं,*
*“सब्र” करने से*
*”खत्म” हो जाती हैं, तथा*
*परमात्मा का ”शुक्र” करने से*
*“खुशियों” में बदल जाती हैं*
🍃🍃🍃
*आज का दिन आपका शुभ एवं मंगलमय हो*
👌👌👌👌🌹
*समय गूंगा नहीं बस मौन है*,,
*समय आने पर बता देता है*
*किसका कौन है*
🙏 *जय श्री राम
🚩
काली अँधेरी में था वो उजाला
भादो पक्ष की अष्टमी का नजारा
कारावास में किलकारी गूंजी
लीलाधर को नयी लीला सूजी
किया वसुदेव को आजाद
बरसते पानी में करवाया यमुना पार
खुद यमुना ने कर चरण स्पर्श
अपने जीवन का किया उद्धार
माता यशोदा के पुत्र बनकर
बढ़ाया जिसने गौकुल का मान
मटकी फोड़कर माखन चौर बन
यशोदा माँ की खाई फटकार
गोपियों के संग थे रास रचैया
बने राधा के कृष्ण कन्हैया
मुरली की धुन पर चराते गैया
बनकर ग्वाला कृष्ण कन्हैया
तोड़ा घमंड इंद्र का जिसने
उठाकर गोवर्धन ऊँगली पर भैया
हुआ बाल लीलाओं का अंत
जाना पड़ा कर्तव्य पथ संग
पीछे छूटा प्रेम प्रसंग
नन्द बाबा मैया का संग
कंस को मार किया मथुरा उद्धार
भाई के संग किया यादव कल्याण
बनकर शिष्य लिया व्यवहारिक ज्ञान
संदीपनी गुरु सानिध्य में मिला सुदामा का साथ
निभाया सदा सखा संबंध
भले बने द्वारिका महाराज
महाभारत का बन सूत्र धार
किया भारत वर्ष का उद्धार
गीता का ज्ञान देकर
कृष्ण ने मनुष्य जीवन साकार
*आप सभी कृष्ण प्रेमियों को...*🙏

No comments: